आप न होते तो मैं न होता
सोते जागते हर समय मुझे इस का एहसास है होता,
आप न होते तो मैं न होता, ये ज़मीन न होती ये आस्मां न होता.
इन झूलों का, खिलोनो का, परियों की कहानीयो का कोई मोल न होता, कोइ कदरदान न होता.
मुझे सपने दिखने वाले आप, अपना सपना बनाने वाले आप.
आप हो इस संसार में, जो मेरा पूरा संसार हो.
ज़मीन से लेकर आस्मां तक प्यार की भरमार हो.
मेरे संस्कारों में आप का ही आशीर्वाद और आपका ही प्यार है,
उम्र मेरी बचपन हो या पचपन, मेरे लिए उतना ही दुलार है,
बहुत कुछ सहा है आपने मेरे खुशियों के लिए,
अब मेरी बारी है, देना आपको खुशियों का त्यौहार है,
त्योहारों का मतलब आपने ही समझाया था,
जब मैं नया नया इस धरती पे आया था.
आने की ख़ुशी मैं तब मनाता हूँ, जब आपका जन्म दिन होता है.
क्योंकि आपकी ही वजह से, आपका बच्चा चैन की नींद सोता है.
सोते जागते हर समय मुझे इस का एहसास है होता,
की आप न होते तो मैं न होता, ये ज़मीन न होती आसमान न होता.
इन झूलों का, खिलोनो का,परियों की कहानीयो का कोई मोल न होता, कोइ कदरदान न होता.
For my special mom: Vishnukanta Parashar
No comments:
Post a Comment